India News (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अब तक 9 महिलाओं, 5 बच्चों और 4 पुरुषों की मौत हो चुकी है। वहीं, घायलों का इलाज दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। दरअसल, रेलवे ने वीकेंड पर प्रयागराज जाने के लिए दो स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा की थी, जिसके बाद अचानक उम्मीद से ज्यादा लोग स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 14, 15 और 16 के फुटओवर ब्रिज पर भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद सीढ़ियों से लेकर प्लेटफॉर्म तक भगदड़ मच गई। 

कैसे हुई घटना?

ये लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा होने से लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर भागने लगे, जिसकी वजह से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद घायलों को सहायता पहुंचाने में करीब 45 मिनट का वक्त लग गया।

किडनी की पावर का ऐसा बूस्ट करेगी ये ग्रीन चटनी कि डॉक्टर्स भी पूछेंगे रेसेपी, जानें बनाने का सही तरीका और समय!

स्थिति सामान्य

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अभी हालात सामान्य हैं। रात में भीड़ बेकाबू हो गई थी। ताजा हालात का मुआयना करने पर देखा गया कि प्लेटफॉर्म पर लोगों का सामान बिखरा पड़ा था। रेलिंग टूटी हुई थी। वहीं स्टेशन पर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं मौके पर एनडीआरएफ और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हालात पूरी तरह सामान्य हो गए हैं और रेलवे की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गई है। 

लोगों की हो रही चेकिंग

प्रयाग जाने वाली स्पेशल ट्रेन में चढ़ने वालों की चेकिंग की जा रही है। आरपीएफ की टीम हर स्पेशल ट्रेन में चढ़ने वालों की चेकिंग कर रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार को दस लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख और सामान्य घायलों को एक लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

उत्तराखंड में मौसम ने बदली चाल, चारों धाम में हुआ स्नोफॉल, जानें कब बदलेगा मौसम?