India News (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। इस मामले में देर रात तक रेलवे आधिकारिक तौर पर यह नहीं बता सका कि इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। फिलहाल मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की गई है। जानकारी के मुताबिक, न तो रेलवे अधिकारी और न ही आरपीएफ अधिकारी भीड़ का अंदाजा लगा पाए। बता दें, नई दिल्ली संवेदनशील रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां हर दिन पांच लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं।
कहां हुई चूक?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, संवेदनशील रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां खुफिया इनपुट जुटाने के लिए आरपीएफ की ओर से विशेष जवान तैनात किए जाते हैं। इसके बावजूद भीड़ को लेकर उनकी ओर से कोई इनपुट नहीं दिया गया। साथ ही रेलवे के अधिकारी भीड़ की निगरानी करने में भी विफल रहे। इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जाती है। डीआरएम अपने कार्यालय से स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म पर लाइव नजर रखते हैं। इसके बावजूद अधिकारियों को स्टेशन पर कोई भीड़ नजर नहीं आई।
हर घंटे बिके 1500 जनरल टिकट
वहीं, रेलवे की ओर से लगातार जनरल टिकट दिए जाते रहे। इससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई। रेलवे द्वारा हर घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर भीड़ बढ़ती गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनें रद्द कर दी गईं। जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई। हालांकि रेलवे की ओर से ट्रेन रद्द होने की बात से इनकार किया जा रहा है। रेलवे ने कहा कि चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।
‘कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुखद’, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना पर बोले CM धामी
एलजी ने जताया दुख
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी और भगदड़ के कारण लोगों की मौत और घायल होने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। एलजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को स्थिति को सुलझाने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने कहा, “मैं इस घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि वह लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।”
दिल्ली के मौसम में फिर से बदलाव, इस दिन होगी बारिश; जानें मौसम विभाग की ताजा अपडेट