Eknath Shinde Death Threats: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम में एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे को उड़ा दूँगा और इतना कहकर उसने फ़ोन कट कर दिया।
महाराष्ट्र के CM को उड़ाने की दी धमकी
बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस को कंट्रोल नंबर 112 नंबर पर एक फोन कॉल आई थी। यह कॉल कल यानी सोमवार को देर शाम आई थी। कॉलर ने पुलिस से कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उड़ा देगा।
कॉलर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री को धमकी भरी कॉल के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कॉलर की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद पुणे पुलिस ने कॉलर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। बताया जा रहा है कि कॉलर मुंबई के धारावी इलाके का निवासी है। पूछताछ करने पर सामने आया कि जब उसने फोन किया था, उस समय वह शराब के नशे में था
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा कॉलर
सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स का नाम राजेश आगावने है। आरोपी को पुणे के वारजे इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके कॉल करने के बाद से ही महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई क्राइम ब्रांच भी राजेश की तलाश में लगी थी। रात में मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम धारावी स्थित उसके घर पर भी गई थी लेकिन वह वहां नहीं था। पुलिस को उसकी लोकेशन पुणे में मिली। इसके बाद पुणे पुलिस और नागपुर एटीएस की टीम ने उसे वहां से हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की।
ये भी पढ़ें: आरसीबी को एक और बड़ा झटका, कप्तान को लगा लाखों का जुर्माना