India News (इंडिया न्यूज) Eknath Shinde Demand In Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बावजूद इस राज्य में सरकार बनाने के रास्ते में कई अड़चनें पैदा हो रही हैं। पहले देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे के बीच सीएम पद को लेकर रार चल रही थी। इस मुश्किल का हल किसी तरह निकाला गया और फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर बाकी दो नेताओं को डिप्टी सीएम का पद दे दिया गया। हालांकि, अब महाराष्ट्र की सरकार फिर से अटक गई है और इस बार BJP ने सख्त रुख अपना लिया है और शिंदे अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, फडणवीस, अजित और एकनाथ के बीच अब बात अटकी है महाराष्ट्र की कैबिनेट को लेकर…सीएम पद ना मिलने से रूठे शिंदे को पहले तो संगठन ने किसी तरह मना लिया लेकिन अब मनचाहे मंत्रालय की मांग से शिंदे पीछे नहीं हट रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिंदे अपनी पार्टी के लिए गृह मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय मांगा है। हालांकि, भाजपा ने इश पर साफ मना कर दिया है। फडणवीस के पास गृह मंत्रालय पहले से ही थी और नई सरकार में भी वो इसे अपने पास ही रखेंगे।
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि अजित पवार को वित्त और प्लानिंग विभाग दिया गया है और इसका सपोर्ट खुद फडणवीस ने किया है। अजित पवार, एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे की सरकार में भी वित्त मंत्री ही थे। अब शिंदे के पास विकास, राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभाग में से चुनाव करने का विकल्प ही बचा है। अब देखना होगा कि दिसंबर से नागपुर में शुरू होने वाले राज्य विधानसभा मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल का ऐलान हो पाता है या नहीं।
2024 में इन 4 नेताओं की पलटी किस्मत, आखिरी वाले को करना पड़ा भयंकर समझौता