India News (इंडिया न्यूज़), Uddhav Thackeray, मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि कभी भी राज्य में चुनाव हो सकते हैं। इसके लिए उनकी पार्टी पूरी तरह से तैयार है। उद्धव ठाकरे ने बीते दिन 23 अप्रैल को जलगांव में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की है।
चुनाव को लेकर आज भी हम तैयार हैं- ठाकरे
इससे पहले संजय राउत ने इस बात की भविष्यवाणी की थी कि सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली मौजूदा महाराष्ट्र सरकार अगले 15 से 20 दिनों के भीतर ही गिर जाएगी। बता दें कि रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “चुनाव कभी भी हो सकते हैं, आज भी हम तैयार हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है और हमें उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। उसके बाद कभी भी कुछ भी हो सकता है।”
288 में से शिंदे को मिलेंगी सिर्फ 48 सीटें?
उन्होंने आगे बीजेपी से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा, मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व में अगर अगले साल चुनाव लड़ा जाएगा। क्या तब भी शिंदे-गुट को कुल 288 में से सिर्फ 48 सीटें ही आवंटित की जाएंगी। राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे लेकर कहा कि एकनाथ शिंदे की पार्टी को सिर्फ 48 सीटें ही आवंटित की जाएंगी। क्या भारतीय जनता पार्टी 288 में सिर्फ 48 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी?
“महाराष्ट्र बहादुरों की भूमि है, गद्दारों की नहीं”
ठाकरे ने सीएम शिंदे सहित पार्टी के अन्य बागी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और समर्थक यह सुनिश्चित करेंगे कि राजनीतिक रूप से पार्टी के गद्दारों का अंत हो। उन्होंने कहा, “देशद्रोह की वजह बने राज्य पर लगे कलंक को साफ कर दिया है। महाराष्ट्र बहादुरों की भूमि है, गद्दारों की नहीं।”
Also Read: गुजरात ATS को मिली लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी, सीमा पार तस्करी से जुड़ा मामला