India News (इंडिया न्यूज़), Twitter: टि्वटर के मालिक एलन मस्क ट्विटर यूजर्स को लेकर एक बड़ा फैसला जारी किया है। सत्यापित यूजर्स के पोस्ट को लेकर सीमा तय की गई है। जिसमें अब सत्यापित यूजर्स अपने खाते में प्रतिदिन सिर्फ 6000 पोस्ट ही देख या पढ़ पाएंगे। वही असत्यापित अकाउंट यूजर्स के लिए सिर्फ 600 पोस्ट ही देख या पढ़ सकेंगे।
ट्वीट कर एलन मस्क ने दी जानकारी
मस्क ने सत्यापित और और असत्यापित अकाउंट यूजर्स के पोस्ट के बदलाव को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि, ” सत्यापित खाते अब से प्रतिदिन 6000 पोस्ट पढ़ने तक ही सीमित है और असत्यापित खाते प्रतिदिन 600 पोस्ट वही नए सत्यापित खाते प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ने तक सीमित है।”
बिना लॉग इन किए नहीं देख सकेंगे अब पोस्ट
टि्वटर यूजर्स के शिकायत के बाद एलन मस्क कई ऐसे फैसले ट्विटर को लेकर कर चुके हैं। ऐसे ही यूजर्स की शिकायत के बाद मस्क ने फैसला किया था कि, अगर किसी को कोई ट्वीट देखना है तो उससे पहले ट्विटर पर लॉग इन करना होगा। टि्वटर के वेब वर्जन के तहत कोई भी यूजर्स बिना ट्विटर पर लॉगिन किए वह कोई भी पोस्ट नहीं देख सकेगा। यानी लोगों को इस फैसले के बाद टि्वटर पर लॉग इन या अकाउंट बनाना अनिवार्य कर दिया है।