(इंडिया न्यूज़, Elon Musk told in the G-20 summit that Tesla will make a new car for India): दुनियाभर के बड़े नेता इन दिनों इंडोनेशिया के बाली में इकट्ठा हुए हैं। बाली में ही टेस्ला के एलन मस्क ने भारत में एंट्री की जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने बताया है कि वह कब और किस तरह की कार के साथ भारत और इंडोनेशिया जैसे देशों में अपनी कंपनी की एंट्री करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाली में हो रही जी-20 समिट के दौरान एलन मस्क ने भारत जैसे विकासशील देशों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर बड़ा बयान दिया है। मस्क ने कहा समिट के दौरान एक व्यापार मंच को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मानना है कि सस्ते वाहन बनने चाहिए और इसके लिए हम कुछ करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भारत और इंडोनेशिया जैसे सस्ते बाजार के लिए भी कम दाम वाली कार की प्लानिंग कर रहे हैं।
टेस्ला दुनियाभर में सबसे बेहतरीन और एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में मॉडल एस, एक्स, वाई और मॉडल 3 जैसी कारें हैं। इन कारों में ऑटो पायलट मोड, की-लैस एक्सेस, लग्जरी इंटीरियर जैसे फीचर्स के साथ ही बेहतरीन बैटरी रेंज मिलती है।
टेस्ला की मौजूदा कारों की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब 70 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। लेकिन भारत में विदेशों से कार आयात करना काफी महंगा पड़ता है। भारत में इंपोर्ट की जाने वाली कारों पर 100 फीसदी से ज्यादा का टैक्स लगाया जाता है। ऐसे में टेस्ला की सबसे सस्ती कार भी भारत में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आस-पास होगी.