India News ( इंडिया न्यूज़ ) Tom Cruise-Elsina Spotted : हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ को एक नई प्रेमिका के साथ स्पॉटेड किया गया है। जो उनसे 25 साल छोटी है। जिसको लेकर टॉम क्रूज़ खूब सुर्खियों में बनें हुए है। मिशन इम्पॉसिबल’ के 61 वर्षीय अभिनेता सोशलाइट एल्सिना खैरोवा 36 के करीब आ रहे हैं, जो एक रूसी सांसद की बेटी और एक सफल हीरा व्यापार कुलीन वर्ग की पूर्व पत्नी हैं। वहीं इस कपल को लंदन मेफेयर पार्टी में नाचते और करीब आते हुए देखा गया, फैंस ने टॉम को अपने डांस पार्टनर के साथ देख कर कहा – न्यू कपल। एक अन्य यूजर ने इस जोड़ी को कहा – बहुत प्यारे लग रहे हो। यूजर्स ने ऐसे कई कमैंट्स किए है।

सामने आया टॉम क्रूज़ का पोस्ट

हाल ही में टॉम क्रूज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह ब्लैक कलर की जैकेट में नजर आए है, इसके साथ ही टॉम क्रूज़ ने ब्लैक कलर की पैंट भी पहनी हई है। वहीं इस लुक में टॉम क्रूज़ काफी हैंडसम लग रहे है। अब टॉम की ये पोस्ट सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें –

Sameera Reddy Birthday: समीरा रेड्डी आज मना रही अपना 45वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Rana Daggubati Birthday : राणा दग्गुबाती ने इस फिल्म से बनाई खास पहचान, जानें उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

Divyanka Tripathi Birthday : 39 की हुईं दिव्यंका त्रिपाठी, जानें उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें