India News(इंडिया न्यूज),Elvish Yadav Case: बिग-बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए है। वहीं एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज करने वाले थाना प्रभारी संदीप सिंह चौधरी अब मुश्किल में आते हुए नजर आ रहे है। जहां नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संदीप के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पुलिस लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस ने बताया कि, थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।

क्या है कारण

जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संदीप सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिसके बाद लेकर नोएडा पुलिस ने बताया कि, थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी अंकुश न लगा पाने के कारण रिजर्व पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि, तीन दिन पहले थाना-49 में एल्विश सहित छः लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इन पर नोएडा में रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप है।

सीएम मनोहर लाल का बयान

एल्विश यादव के विषय में अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “ये मामला नया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी. मैं इस बारे में प्लस या माइनस में कुछ नहीं बोलना चाहूंगा। बता दें कि नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इसमें यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी है।

ये भी पढ़े