India News,(इंडिया न्यूज),Elvish Yadav:  बिग बॉस में तहलका मचाने के बाद फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव ने एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है। एल्विश ने पिछले हफ्ते अभिषेक मल्हान समेत तमाम कंटेस्टेंट्स को पिछाड़ते हुए ट्रॉफी और 25 लाख रुपये अपने नाम किए थे। जानकारी के लिए बता दें कि, एल्विश बिग बॉस के इतिहास में पहले ऐसे विनर हैं, जिनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड के जरिए हुई। विनर बनने के बाद रविवार को एल्विश यादव का गुरुग्राम में मीट-अप रखा गया, जहां खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे। इस दौरान, राजनीति की संभावनाओं को लेकर भी एल्विश ने बड़ी बात कह दी।

मै बहुत ज्यादा खास फील कर रहा हूं- एल्विश

जानकारी के लिए बता दें कि, गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की गई एल्विश यादव मीटअप में भारी संख्या में फैन्स इकट्ठा हुए। जिस मौके पर एल्विश ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा स्पेशल फील कर रहा हूं। जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री साहब से मिला था, तब से ही बहुत स्पेशल फील आई। उन्होंने बुलाया और कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है। मुख्यमंत्री मुझे आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं।

कोई राजनैतिक रूप से यहां नहीं आ रहे हैं। वहीं, जब एल्विश से पूछा गया कि बिग बॉस के आगे अब क्या समझा जाए कि आप राजनैतिक रूप से एक्टिव होंगे या बॉलीवुड में जाएंगे? इस पर एल्विश यादव ने जवाब दिया, ”मैंने कुछ नहीं सोचा है। यह समय बताएगा, जहां टाइम लेकर जाएगा, मैं वहां चला जाऊंगा।” हरियाणा के युवाओं के लिए एल्विश ने कहा कि खूब मेहनत करके आगे बढ़िए। हमारे प्रदेश के युवाओं में काफी क्षमता है, ऑल द बेस्ट।

इंस्टाग्राम पर बनाया रिकार्ड

बता दें कि, बीते शनिवार को एल्विश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आए, जहां पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। इस लाइव में 5,95,000 से अधिक यूजर्स शामिल हुए। बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने की वजह से इंस्टा लाइव भी बीच में रुक गया। एल्विश ने अपने इंस्टा स्टोरी में बताया, ”अभी अभी आप लोगों ने देखा। पत लग गया होगा कि मेरा लाइव क्रैश हुआ। फोन लोड नहीं ले पा रहा। इंस्टाग्राम क्रैश हो गया, लेकिन अच्छी बात यह है कि हमने इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया और हम नंबर 1 पर आ गए हैं। आप सभी को शुक्रिया। आप लोग नहीं होते तो न तो यह रिकॉर्ड टूटता और न ही तुम्हारा भाई कुछ होता है। धन्यावाद सभी लोगों का।

ये भी पढ़े