नई दिल्ली। Embarrassing incident in Air India plane : Air India प्लेन से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। नशे में धुत एक पैसेंजर ने बिजनेस क्लास में बैठी एक 70 वर्षीय महिला के उपर पेशाब कर दिया। घटना 26 नवंबर की बताई जा रही है। महिला ने बताया कि घटना के बाद उनसे प्लेन के स्टाफ से इसकी शिकायत की लेकिन आरोपी के उपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है, तब जाकर मामले की जांच शुरू हुई है। 

एयर इंडिया के अधिकारी ने घटना के बाद स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा है एयर इंडिया ने इस घटना में एक आंतरिक समिति का गठन किया और पुरुष यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की सिफारिश की, मामला सरकारी समिति के अधीन है और फैसले का इंतजार है।

महिला ने बताया कि वह न्यूयार्क से Air India की फ्लाइट से दिल्ली आ रही थी। प्लेन का लाइट ऑफ होने के बाद पास बैठे एक पैसेंजर ने मेरे उपर यूरिन कर दिया। स्टाफ से शिकायत के बाद उन्होंने आरोपी पैसेंजर के उपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। महिला ने बताया, घटना के बाद उसके कपड़े, बैग, जूते पेशाब से पूरी तरह भीग चुके थे। उन्होंने इस बारे में क्रू मेंबर्स को जानकारी दी, जिसके बाद एयर होस्टेस आईं और डिसइनफ्कटेंट छिड़क कर चली गईं। थोड़ी देर बाद उन्होंने एक जोड़ी पायजामा और डिस्पोजेबल चप्पल दिया गया।