Encounter At Samba On IB
इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Encounter At Samba On IB जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर बीएसएफ (BSF) ने आज सुबह तीन घुसपैठियों Üthree intruders) को मार गिराया। पाक सीमा पर सुबह बल के जवानों ने कुछ गतिविघियां देखीं। इस बीच इलेक्ट्रिक उपकरण के जरिये जब देखा तो पुष्टि हो गई कि तीन लोग इस ओर प्रवेश करने की कोशिश में हैं। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी, पर घुसपैठिये वापस पाकिस्तान सीमा की तरफ भागने लगे। बीएसएफ ने उन्हें मौके पर ही मार गिराया।
हथियार और नशीले पदार्थ बरामद
घुसपैठियों के पास से हथियार और 36 किलो नशीले पदार्थ किया गया है। बीएसएफ भी घटनास्थल के आसपास तलाश अभियान छेड़े हुए है। मारे गए तीनों घुसपैठियों की पहचान की जा रही है। दस बजे पत्रकार वार्ता में घुसपैठ की घटना की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
दिसंबर व जनवरी में एक महिला सहित मार गिराए थे दो घुसपैठिये
बीएसएफ ने गत दिसंबर में भी आरएस पुरा सेक्टर में international border (IB) के पास अल्लाह माई दे कोठे पोस्टर पर एक महिला घुसपैठिये को मार गिराया था। वह आतंकियों की गाइड थी। पिछले महीने 3 तारीख को भी सीमा पर अरनिया सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाक घुसपैठिया मार गिराया था।
Also Read : Encounter In Srinagar मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी
Also Read : Terrorist Attack In Jammu Kashmir पुलिस वाहन पर ग्रेनेड से हमला, चार घायल
Connect With Us: Twitter Facebook