India News,(इंडिया न्यूज),Baramulla Encounter: कश्मीर घाटी के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें एक एसओजी जवान को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन जारी है।

मक्का में हर साल होती है हज यात्रियों के साथ ऐसी घटना! इस बार 550 से ज्यादा की हुई मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के सोपोर के हादीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इस पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग से मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकियों की फायरिंग में एक एसओजी जवान को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Nalanda University: भारत की पहचान फिर से दुनिया के.., नालंदा विश्वविद्यालय के कैंपस उद्घाटन समारोह में बोले पीएम-Indianews