इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Encounter in JandK जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुबह सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कल देर रात जिले के रेडवानी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। इस बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी और जवाबी कार्रवाई के बाद सर्च आॅपरेशन मुठभेड़ में बदल गया।
आतंकियों की नहीं हुई पहचान (Encounter in JandK)
पुलिस ने बताया आज अलसुबह गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए। अभी मारे आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। उनकी पहचान और उसके समूह से जुड़े होने का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आपरेशन को अंजाम दिया। गोलीबारी शुरू होने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया और जवाबी कार्रवाई शुरू की।
Read More : Encounter in rangreth area of srinagar एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर सेना पर कश्मीरियों ने किया पथराव
कल पुलवामा मेें मारा गया था हिजबुल का खुंखार आतंकी (Encounter in JandK)
कल पुलवामा में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के खुंखार आतंकी फिरोज अहमद डार को मार गिराया था। डार 2018 में शोपियां के जैनपोरा में हुए हमले सहित कई वारदातों में शामिल था। इस हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। डार 2017 से सक्रिय था। वह फरवरी 2019 में एक लड़की इशरत मुनीर की हत्या में भी शामिल था। (Encounter in JandK)
Read More : Awantipora Encounter एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
Connect With Us : Twitter Facebook