India News (इंडिया न्यूज),Waqf Amendment Bill 2025:राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अपने विचार रखे। अपने चिरपरिचित अंदाज में उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वक्फ विधेयक के लिए कितनी मेहनत की गई है, यह सदन में पहले ही बताया जा चुका है। कहावत है कि नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है लेकिन यहां तो पुराना मुल्ला ज्यादा माल खा रहा है।उन्होंने सवाल उठाया कि देश में सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया बोर्ड अलग-अलग क्यों हैं? वक्फ बोर्ड के दावों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कई मामले गिनाए।

ताजमहल पर भी दावा

उन्होंने ताजमहल का भी जिक्र किया। त्रिवेदी ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि ताजमहल पर भी दावा किया गया। सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि हमने ईमानदारी से मुस्लिम समुदाय के कल्याण की बात की है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने मुस्लिम समुदाय के कल्याण की बात करते हुए कहा कि यह मुकाबला शराफत अली और शरारत खान के बीच है। हमारी सरकार शराफत अली के साथ है। गरीब मुसलमानों के दिलों में दर्द और कट्टरपंथी वोट के ठेकेदारों के बीच सरकार ने गरीब मुसलमानों का साथ दिया है।

आजकल बहुत से लोग खुदाई से डरते हैं

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कुछ लोग उम्मा के बारे में सोच रहे थे। उम्मा के लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है। जब अल्पसंख्यकों की बात आती है, तो अल्पसंख्यकों की बात करने वाले ये लोग पहले उन्हें तराजू पर तौलते हैं। जो लोग कहते हैं कि वे कानून नहीं मानेंगे, नियम नहीं मानेंगे और फिर कहते हैं कि वे अदालत के आदेश को नहीं मानेंगे, इसका मतलब है कि वे अपनी खुद की खुदाई में जी रहे हैं। आजकल बहुत से लोग खुदाई से डरते हैं क्योंकि जहां खुदा है, वहां भगवान है।

मुस्लिम शख्स ने ही फाड़ डाली कुरआन…महा पाप देखकर मौलानाओं की फटी रह गई आखें, फिर हुआ कुछ ऐसा यकीन नहीं कर पाएगा आम आदमी

मेरठ के इस स्कूल से गायब हुईं 3 छात्राएं, विद्यालय प्रशासन ने कर डाली ऐसी हरकत, फटी रह गईं DM-SP की आंखें

पानीपत के मडलौडा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर से दो छात्रों की मौत, एक गंभीर..पीजीआई रेफर