India News (इंडिया न्यूज),S Jaishankar Security:पहलगाम आतंकी हमला, फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष ने दोनों देशों के रिश्तों को और खराब कर दिया है। ऐसे में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला किया गया है। विदेश मंत्री को पहले से ही जेड लेवल की सुरक्षा मिली हुई है। अब उनके काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी भी शामिल कर दी गई है।
सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अब विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला किया है। उनके काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी शामिल कर दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पिछले साल बढ़ाई गई थी सुरक्षा जयशंकर को फिलहाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से ‘जेड’ लेवल की सशस्त्र सुरक्षा मिल रही है, लेकिन अब देशभर में कहीं भी आने-जाने के लिए उनके पास पूरी तरह सुरक्षित गाड़ी होगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद हाल ही में हुए खतरे के आकलन के बाद उनकी सुरक्षा को अपग्रेड करने की बात कही जा रही थी। पिछले साल अक्टूबर में विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा का स्तर ‘वाई’ से बढ़ाकर ‘जेड’ लेवल कर दिया गया था। इसके बाद सीआरपीएफ ने दिल्ली पुलिस से जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया। उनकी सुरक्षा में पहले से ही 33 कमांडो तैनात रहते हैं।
जेड-स्तर की सुरक्षा
69 वर्षीय जयशंकर को वर्तमान में सीआरपीएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टीम द्वारा निरंतर जेड-स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है, जिसमें देश भर में उनकी यात्रा और प्रवास के दौरान एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो शामिल हैं।सीआरपीएफ वर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत देश की 210 हस्तियों को वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराती है।
क्यों बढ़ानी पड़ी सुरक्षा
विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया था, जब 7-8 मई की दरम्यानी रात को भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव काफी बढ़ गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर कई हमले किए। जिसके जवाब में भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। बाद में दोनों के बीच संघर्ष विराम हुआ, लेकिन तनाव बरकरार है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। कई खूंखार आतंकी भी मारे गए।
कनाडा में बजा हिंदुत्व का डंका, भारतीय मूल की अनीता आनंद बनीं विदेश मंत्री, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ
बुध का मेष राशि में होगा जल्द गोचर…22 मई तक इन राशियों को होगा अपार लाभ, जीवन में आएंगे बड़े बदलाव
नीचता पर उतरा पाक! बौखलाहट में दी प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग