इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ex Home Minister Anil Deshmukh Arrested: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को रिश्वत व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने देशमुख से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।
अनिल देशमुख सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट में स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। देशमुख से ईडी के सहायक निदेशक तासीन सुल्तान और उनकी टीम ने पूछताछ की। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस में 100 करोड़ रुपए के कथित रिश्वत-सह-जबरन वसूली रैकेट में मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत देशमुख का बयान दर्ज किया गया।
पांच बार जारी किया समन Ex Home Minister Anil Deshmukh Arrested
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने देशमुख को पांच बार समन जारी किए, लेकिन देशमुख एक बार भी पेश नहीं हुए। देशमुख हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी संरक्षण की कोशिशें करते रहे और महीनों तक गायब रहे। बीते हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा ईडी के समन को रद्द करने से इनकार करने के बाद उनके पास जांच एजेंसी के सामने पेश होने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था।
आईएमडी की चेतावनी, पटाकों से बिगड़ सकती है दिल्ली की हवा
Connect With Us : : Twitter Facebook