India News (इंडिया न्यूज), Excise Policy Case, दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी की सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का उच्च न्यायालय में विरोध किया है। CBI ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम जमानत पर रिहा होने के बाद गवाहों और साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं। इस मामले में आज, गुरुवार 27 अप्रैल को सुनवाई होगी।
धन शोधन मामले में कल होगी सुनवाई
वहीं धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट अब शुक्रवार, 28 अप्रैल को फैसला सुनाएगा। 18 अप्रैल को राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपने पास फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Also Read: बदरीनाथ धाम के आज खुलेंगे कपाट, अखंड ज्योति के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु