India News (इंडिया न्यूज), Assembly Elections Exit poll:  पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आज खत्म होने वाले है। वोटिंग के बाद एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे कब से देख सकेंगे इसको लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला ल‍िया है। चुनाव आयोग के पहले आदेश के अनुसार टीवी चैनल 6.30 बजे के बाद एग्‍ज‍ि‍ट पोल का प्रसारण कर सकते थे। बता दें कि  मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मि‍जोरम में व‍िधानसभा चुनाव जिसके लिए आज आप एग्‍ज‍ि‍ट पोल के नतीजे 5:30 बजे देख सकते हैं।

एग्ज़िट पोल क्या है?

एग्जिट पोल एक प्रकार का चुनावी सर्वेक्षण है, जो मतदान के दिन किया जाता है। वोटिंग के दिन जब मतदाता वोट डालकर बूथ से बाहर आता है तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसियां और न्यूज चैनल मौजूद होते हैं. वे मतदाताओं से मतदान को लेकर सवाल पूछते हैं। उनके जवाबों से पता चलता है कि लोगों ने किस राजनीतिक दल को वोट दिया है।

मतदाताओं के जवाब से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता किस पर भरोसा कर रही है. यह सर्वे हर विधानसभा के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर किया जाता है. एग्जिट पोल में सिर्फ वोटरों को शामिल किया जाता है. यह भी पहले से तय नहीं होता कि किस वोटर से सवाल पूछा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-