India News (इंडिया न्यूज), Explosive in Aluminium Foil Factory: महाराष्ट्र के नागपुर की एक एल्यूमिनियम फॉयल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गई। चश्मदीदों ने बताया कि विस्फोट शाम करीब 7 बजे हुआ। धमाके के बाद आसमान में धुएं का गुब्बार एक किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था। जानकारी के अनुसार, विस्फोट के समय फैक्ट्री में मौजूद कामगारों में से 5 की मौत हो गई। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और काम कर रहे लोग आग की जद में आ गए। 5 मृतकों में से आग में बुरी तरह झुलस गए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, 3 लापता लोगों को भी मृत घोषित कर दिया गया।

पॉलिश ट्यूब यूनिट में हुआ धमाका

इस पूरे मामले पर नागपुर एसपी हर्ष पोद्दार का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि नागपुर के उमरेड एमआईडीसी में शुक्रवार को एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री के पॉलिंश ट्यूब यूनिट करीब सात बजे भीषण धमाके के बाद आग लग गई थी। दरअसल, नागपुर के उमरेड MIDC में एल्युमिनियम फॉयल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार को आग लग गई। दमकल विभाग जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पहुंची और कई घंटो के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मेट्रो स्टेशन पर कपल ने की घिनौनी हरकत, लड़की की टीशर्ट के अंदर हाथ डाल सबके सामने किया कांड… पब्लिक के बीच बेशर्मी के हदें पार, वायरल वीडियो पर बवाल

एल्यूमिनियम पाउडर की वजह से भड़की आग

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एल्युमीनियम पाउडर की वजह से आग और ज्यादा भड़क गई थी। जिस वक्त धमाका हुआ उस समया फैक्ट्री में 87 लोग मौजूद थे। इसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 2 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

बीच रोड पर क्यों लेट गए कांग्रेस नेता? मध्य प्रदेश के इस इलाके में लोगों को सता रही ऐसी समस्या, ये कदम उठाने पर मजबूर हुए दीपक