India News (इंडिया न्यूज़), Fake University List: 12वीं पास करने का बाद हर छात्र चाहता है कि उसे एक अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाए। आप में से कई ऐसे लोग होंगे जिनके घर में या आप खुद छात्र जीवन के इस स्टेज में हो सकते हैं। ये एक ऐसा फैसला है जो बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए। क्योंकि ये आपके सपनों को पूरा करने के लिए पहली सीढ़ी होती है।
जब भी कभी दाखिला लेने जाएं तो उस संस्थान के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर ले। ऐसे बहुत से संस्थान हैं जो पैसों के लिए छात्रों से भारी भरकम फीस वसूल लेते हैं और पढ़ाई के नाम पर टहलते हैं। जिसके बाद छात्र के पास पछताने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है। ऐसे में आपके साथ ऐसा कुछ ना हो इसलिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी के लिस्ट जो फर्जी हैं। जिन्हें यूजीसी ने फर्जी बताया है।
- यूजीसी के मानकों के खिलाफ काम कर रहीं ये यूनिवर्सिटी
- यूपी के ये यूनिवर्सिटी है फेक
- यूपी के चार फर्जी यूनिवर्सिटी
यूजीसी के मानकों के खिलाफ काम कर रहीं ये यूनिवर्सिटी
आपको बता दें कि कौन सा यूनिवर्सिटी फेक है यूजीसी (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) तय करता है। यूजीसी के हालिया रिपोर्ट के अनुसार देशभर में कई ऐसी यूनिवर्सिटी हैं जो नकली हैं। यूजीसी की मानें तो ये यूनिवर्सिटी यूजीसी के तय मानकों के खिलाफ अब तक काम करते आ रहे हैं। ये ऐसे यूनिवर्सिटी हैं जो कि छात्रों को अपने झांसे में लेने के लिए अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी को ऐसे पेश करते हैं जैसे कि वो असली हैं।
जो कि आम जन के लिए ये पहचानना मुश्किल हो जाता है कि वो असली है नकली। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यूजीसी की तरफ से हर साल फर्जी यूनिवर्सिटी की एक लिस्ट के छात्रों को आगाह करने के लिए जारी किया जाता है। अगर आप में से कोई इस साल हायर एजुकेशन के लिए उत्तर प्रदेश की किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो यूजीसी की इस वेबसाइट ugc.gov.in पर जारी।
यूपी के ये यूनिवर्सिटी है फेक
वो छात्र जो 12वीं के बाद किसी नए यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले हैं उनके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि वो जिस जगह दाखिला लेने वाले हैं वो असली है या फर्जी। यहां नीचे हम आपको यूपी के चार फर्जी यूनिवर्सिटी की बारे में बताने जिन्हें UGC की वेबसाइट ugc.gov.in पर फेक बताया गया है;
1- प्रयाग, इलाहाबाद (गांधी हिंदी विद्यापीठ)
2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी -(ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
3- महामाया टेक्निकल (प्राविधिक) विश्वविद्यालय, पीओ महर्षि नगर, जिला गौतम बुद्ध नगर, सेक्टर 110 के पीछे, नोएडा (उत्तर प्रदेश)
4- भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)