इंडिया न्यूज, Udaipur News। Udaipur Massacre : बीते कुछ दिन पहले राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या उनके द्वारा नूपुर शर्मा के समर्थन में की गई सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर की गई थी।

इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। वहीं आज इस मामले में फरहाद मोहम्मद शेख नाम के संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

रियाज अख्तरी का सहयोगी है आरोपी

बता दें कि एनआईए के प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि शेख उर्फ बाबला को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया है।

फरहाद मोहम्मद शेख दो मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अख्तरी का करीबी सहयोगी बताया जाता है। फरहाद मोहम्मद शेख भी टेलर कन्हैयालाल की हत्या में शामिल पाया गया है।

गौस मोहम्मद ने बनाई थी हत्या की वीडियो

कन्हैया लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी ने दर्जी पर भीषण हमले किए थे जिसको गौस मोहम्मद ने स्मार्टफोन के जरिए रिकार्ड किया था। घटना का वीडियो आनलाइन पोस्ट भी किया गय था।

हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए यह हत्या की है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिए थे एनआइए को निर्देश

वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद ही दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में एनआइए ने केस को अपने हाथ में ले लिया था।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनआइए प्रमुख के साथ हुई बैठक में केंद्रीय जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि हत्या में शामिल कोई भी गुनहगार बचना नहीं चाहिए। बाद में हत्याकांड से जुड़े 4 अन्य को भी गिरफ्तार किया गया था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : 5 दिन मध्य भारत व पश्चिमी तट पर जारी रहेगी मानसूनी बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी…

ये भी पढ़े : लापता होने के 26 साल बाद आश्रम में मिले ओडिशा के स्वप्नेश्वर, जानें कैसे पहुंचे घर?

ये भी पढ़े : नूपुर शर्मा की डीपी हटा दे, नहीं तो अगली गर्दन तेरी काटूंगा…

ये भी पढ़े : आप ने हाई कोर्ट में उठाया पंजाब में लॉ अफसरों की नियुक्ति में आरक्षण का मामला, विपक्ष ने कसा ये तंज…

ये भी पढ़े : जोहान्सबर्ग के बार में हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, 14 की मौत, 10 से अधिक घायल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube