India News (इंडिया न्यूज), PM Kisan Yojana News: भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाती है। अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लाती है। देश की आधी से ज्यादा आबादी आज भी खेती-किसानी के जरिए अपना गुजारा करती है। इसलिए सरकार कई तरह की योजनाएं खास तौर पर किसानों के लिए लाती है। देश के ज्यादातर किसान खेती-किसानी के जरिए ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते हैं।
ऐसे सीमांत किसानों को भारत सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके लिए भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के जरिए सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। योजना में अब तक कुल 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। इन किसानों को 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। जानिए इसके पीछे क्या वजह है।
इस तारीख को मिलेगी 19वीं किस्त
देश के 13 करोड़ से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त यानी 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अगली किस्त जारी होने की जानकारी पहले ही साझा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस महीने यानी फरवरी की 24 तारीख को 19वीं किस्त के 2000 रुपये किसानों के खाते में भेज दिए जाएंगे। यह किस्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। आपको बता दें कि कई किसानों को इस किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।
UP में शादी की शहनाई बजने से पहले लड़की ने कर दिया ये बड़ा कांड, जांच में जुटी पुलिस
इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ लेने वाले करोड़ों किसानों को इस बारे में पहले ही सूचना जारी कर दी थी। योजना में लाभ पाने के लिए सभी किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी होगा। जो किसान ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उन्हें लाभ मिलने में दिक्कत आ सकती है।
खत्म हो जाएगा मोबाइल का युग! नए ऑप्शंस के साथ तैयार है मेटा…खुद जकरबर्ग ने दी साडी इंफॉर्मेशंस
इसलिए उन किसानों की किस्त का पैसा फंस सकता है। जिन्होंने e-KYC नहीं करवाया है। और जिन किसानों के खातों में DBT या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सुविधा बंद है, उनकी अगली किस्त भी अटकने की आशंका है। आपको बता दें कि अगली किस्त जारी होने से पहले किसानों को ये सारे काम पूरे करने जरूरी हैं।