India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही देशभर में वाद-विवाद छिड़ा हुआ है। वहीँ हर कोई इस मामले को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहा है और तरह तरह के बयान भी दे रहा है। वहीँ अब जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी बात कह दी है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि , पहलगाम की घटना बहुत दर्दनाक है। मेरा मानना है कि जो भी इंसानियत को जानता है, वो इस बात से सहमत होगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोग सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।
पाकिस्तान ने खोला अटारी-वाघा सीमा द्वार,भारत से अपने नागरिकों को वापस लेना किया शुरू
मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए-फारूक अब्दुल्ला
इसके साथ ही फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि ये सुरक्षा चूक है, खुफिया चूक है। उन्हें शायद ये पसंद नहीं आया कि हमारे लोग अच्छा कर रहे हैं, हमारे लोगों ने प्रोपेगेंडा फैलाया कि इतने लोग आ रहे हैं, ये हो रहा है, वो हो रहा है, उन्होंने इसे तोड़ने के लिए ये किया, लेकिन ये सिर्फ मानवता पर हमला नहीं है बल्कि मुसलमानों पर इसका क्या असर होगा। साथ ही अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि, पहले से ही नैरेटिव चल रहा है कि मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए, ये उन राज्यों में था, जहां बीजेपी सत्ता में है, हम इसका मुकाबला कर रहे थे।
पाकिस्तान को लेकर क्या बोले अब्दुल्ला
इतना ही नहीं पहलगाम हमले को लेकर फारूक अब्दुल्ला पहले भी अच्छा खासा दर्द और आक्रोश बयां कर चुके हैं। दरअसल, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं। हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरा समर्थन देने की बात कही है, इसके बाद हमारे साथ कोई सवाल नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी जो करना चाहें, वो करें।
दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में आंधी के साथ बारिश, तापमान में गिरावट, कई जिलों में ओले गिरने का अलर्ट