India News (इंडिया न्यूज): Farooq Abdullah: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इस समय पूरा देश आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। इस बीच जम्मू -कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने (इंडिया न्यूज) से इस मुद्दे पर एक्सक्लूसिव बातचीत में पकिस्तान पर जमकर बोला है।

फारुख अब्दुल्ला ने पकिस्तान को बड़ी नसीहत देते हुए फारुख अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर भारत का था और भारत का ही रहेगा। अब्दुल्ला ने आगे कहा की ‘कश्मीर का अभिन्न अंग के साथ देश का मुकुट’ भी है। आगे उन्होंने कहा कि ‘हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं। हम भारत के साथ है और भारत के साथ ही रहेंगे।

पहलगाम हमले के बाद फारूक अब्दुल्ला का बड़ा दावा

बता दें, इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया था कि उन्हें नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कभी सुधरेंगे, जब तक सेना नहीं जाती और पाकिस्तान के लोग भारत से दोस्ती नहीं चाहते। जब वहां लोगों की सरकार आएगी, तब मुझे यकीन है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित होगी।

‘पाकिस्तान को यह पसंद नहीं आया कि हम…’

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा चूक और जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की पाकिस्तान की कोशिशों का नतीजा है। उन्होंने पाकिस्तान के दुष्प्रचार और सेना प्रमुख आसिफ मुनीर की आलोचना की। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि यह सुरक्षा और खुफिया चूक का मामला था। उन्हें (पाकिस्तान को) यह पसंद नहीं आया कि हम अपनी जिंदगी अच्छे से जी रहे हैं।”

बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी खुली आंखों से होती नजर आ रही है सच, जुलाई 2025 क्या यही महीना लेगा उस तबाही का रूप…?