India News (इंडिया न्यूज)Farooq Abdullah On Vaishno Devi: जम्मू-कश्मीर में खीर भवानी मेला और हजरत शाह-ए-हमदान (आरए) का उर्स शुरू हो गया है। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने लोगों को बधाई दी और भाईचारे की अपील की। ​​उन्होंने कहा, “यह घाटी संतों और वीरों की है। आज खुशी की बात है कि दोनों मेले एक ही दिन आए हैं।”उर्स भी है और खीर भवानी मेला भी। इस घाटी में हमेशा से भाईचारा रहा है, हम पूरे देश में ऐसा ही भाईचारा देखना चाहते हैं। आज का दिन अच्छा है। मेरा सभी को यही संदेश है कि अगर हम भाईचारे के साथ रहेंगे तो तरक्की करेंगे। खीर भवानी मेला उस भाईचारे की राह दिखाता है।”

अपनी न्यूड फोटो लेकर पर्लियामेंट पहुंच गई महिला सांसद, सबको दिखाते हुए कह डाली है बात, सुनने वालों के उड़ गए होश

‘पहलगाम के बाद घटे पर्यटक’ Farooq Abdullah On Vaishno Devi

फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा, “माँ वैष्णो देवी में भी भक्तों की संख्या कम हो गई है। हमें वहां भी जाना होगा और वहां से लोगों को बुलाना होगा। तनाव के कारण लोग डरे हुए हैं. पहलगाम हुआ, युद्ध हुआ, उसका असर हुआ।’

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से कश्मीरी पंडितों से कह रहे हैं कि वे वापस आ जाएं, यहीं रहें। मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने और उनकी वापसी के लिए कदम उठाने की अपील की।

उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई

कश्मीर घाटी के गंदेरबल जिले के तुलमुल्ला गांव में बने खीर भवानी के मंदिर में श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। घाटी में रहने वाले और देशभर से आने वाले कश्मीरी पंडित यहां जुट रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी उर्स और खीर भवानी की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”मैं हजरत शाह-ए-हमदान (आरए) को दिल से बधाई देता हूं उन्होंने कहा, “उर्स पर उन्हें श्रद्धांजलि। शांति, करुणा और एकता का उनका संदेश आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है।”

IPL 2025 Final में क्रिस गेल का हुलिया देखकर कंफ्यूज हो गये फैंस, RCB या पंजाब किसे करते दिखे सपोर्ट? Photo हुई वायरल