India News (इंडिया न्यूज), Farooq Abdullah On Pakistan : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने पहलगाम में नरसंहार करने वाले आतंकियों को बर्बर बताया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री आतंकियों के खिलाफ जो भी कार्रवाई करेंगे, वह उनके साथ हैं।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि जो लोग खूबसूरती देखने गए, आराम करने गए, उन्हें खड़ा करके उनका धर्म पूछा गया और गोली मार दी गई। वे इंसान नहीं, बर्बर हैं। उनके साथ जो किया जाना चाहिए, वह पहले कभी नहीं हुआ, दुनिया में इसकी निंदा हुई है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। यह रुकना चाहिए।
‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हूं…’
न्यूज 18 से बातचीत में फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक नागरिक के तौर पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हूं। वह जो भी फैसला लेंगे, मैं उनके साथ हूं। हर कोई चाहता है कि आतंकवाद खत्म हो। इसके पीछे जो भी हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह कोई देश ही क्यों न हो। कारगिल में उन्होंने कहा कि मैं वहां नहीं हूं। मुंबई हमले के बाद भी उन्होंने कहा कि मैं वहां नहीं हूं। आप ही बंदूक दे रहे हैं। हमने मसूद अजहर को रिहा किया, मैंने उस समय विरोध किया था।
‘आतंकवाद की फैक्ट्री को नष्ट करना होगा’
बातचीत में आगे नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद की फैक्ट्री को नष्ट करना होगा। जब भी कोई हमला हुआ है, वह उनकी (पाकिस्तान की) तरफ से हुआ है। हमने शुरू नहीं किया। उन्होंने शुरू किया। फिर हमने कार्रवाई की। हम मानवता के पक्षधर हैं। यह महात्मा गांधी का देश है।
‘जिन्हें पाकिस्तान जाना था, वो पहले चले गए’
पाकिस्तान से बातचीत के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं इस बारे में बात करता था। वे बातचीत की मेज पर आना नहीं चाहते। क्या कश्मीर उनके साथ जा सकता है? कभी नहीं। जिन्हें पाकिस्तान जाना था, वे बहुत पहले चले गए।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक हमला किया था, जिसमें सिंधु जल संधि को रोकना भी शामिल था। लेकिन इसके अलावा माना जा रहा है कि आने वाले समय में भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।
पहलगाम के बाद अब ये जगह है आतंकियों का अगला टारगेट, खुलासे के बाद मचा हंगामा