India News (इंडिया न्यूज),India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही बौखलाया हुआ है। वहीँ इस हमले के बाद लगातार पाकिस्तान भारत के सीमा वाले इलाकों में अटैक कर रहा है। फ़िरोज़ाबाद से लेकर पुंछ तक पाकिस्तान ने धड़ाधड़ हमले किए। वहीँ अब मिसाइलें भी दागना शुरू कर दी हैं। वहीँ पाकिस्तान ने 10 मई, 2025 को दिल्ली को निशाना बनाते हुए अपनी मिसाइल फ़तह-II लॉन्च की। वहीँ हरियाणा के सिरसा में भारतीय वायु रक्षा द्वारा मिसाइल को तेज़ी से रोका गया और हवा में ही बेअसर कर दिया गया, जिससे भारत के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक में संभावित तबाही टल गई। वहीँ अब इसका वीडियो सामने आया है। जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

इस खूंखार सेना के मैदान में उतरते ही मिट्टी में मिल जाएगा पाक, एक झटके में ढेर हो जाएंगे आतंकी

ऑपरेशन का हिस्सा थी ये मिसाइल

दरअसल, ये हमला कोई अलग-थलग हमला नहीं था, पाकिस्तान ने जानबूझकर नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिससे अंतरराष्ट्रीय मानवीय मानदंडों का घोर उल्लंघन करते हुए हज़ारों निर्दोष लोगों की जान जोखिम में दाल दी। फ़तह-II पैंतरेबाज़ी और सटीक लक्ष्यीकरण के बावजूद भारतीय वायु सेना ने बेहतर तैयारी और संयम का प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से ये ख़तरा टल गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मिसाइल लॉन्च पाकिस्तान के ऑपरेशन “बुनयान उल मार्सो” का हिस्सा था, जिसमें ड्रोन और मिसाइल हमले शामिल थे।

भारत ने दिया करारा जवाब

वहीँ जवाबी कार्रवाई में, भारत ने रावलपिंडी, शोरकोट और चकवाल में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर लक्षित सटीक हमले किए, एक जिम्मेदार सैन्य सिद्धांत के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए जानबूझकर नागरिक बुनियादी ढांचे से परहेज किया। पाकिस्तान अपनी नागरिक आबादी के पीछे छिपकर आगे बढ़ रहा है, इसलिए भारत गरिमा, सटीकता और जवाबदेही के साथ आत्मरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

उत्तर बिहार में उपभोक्ताओं को सशक्त विद्युत सेवा प्रदान करने हेतु 68 नए पावर सबस्टेशनों के निर्माण का कार्य शुरू