India News ( इंडिया न्यूज़ ) Fawad Khan Birthday : पाकिस्तान से सीधा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) आज अपना 42 जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं।पाकिस्तान के कराची में जन्में फवाद खान ने भारतीय फिल्मों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। फवाद के पिता का जन्म भारत के पंजाब में हुआ था और उनकी मां उत्तर प्रदेश के लखनऊ की थीं लेकिन भारत-पाक विभाजन के बाद उनका परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया था। फवाद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिशियन की थी। उनका बैंड पैराडीम 1994 से 2000 के बीच मशहूर रहे दो रॉक बैंड्स में से था। उनके अच्छे लुक्स और शानदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड के सबसे होनहार स्टार्स में से एक माना जाता था। हालांकि, 2016 में उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान की राजनीति ने ऐसा मोड़ लिया कि उन्हें भारत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। फवाद के बर्थडे के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

इस फिल्म से जीता था लाखों लोगों का दिल

बॉलीवुड में अपनी शुरुआत से पहले, फवाद ने ‘खूबसूरत’ और ‘कपूर एंड संस’,’ जैसे बॉलीवुड फ़िल्में में काम कर लाखों फैंस के दिलों में जगह बना लीं थी। तो जानिए उन फिल्मों के बारे में। इसके बाद से ही एक्टर के इंस्टाग्राम पर भी फॉलोअर्स बढ़ते ही जा रहे थे।

खूबसूरत

फवाद ने इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में सोनम कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी। फिल्म में उन्होंने राजकुमार विक्रम सिंह राठौर की भूमिका निभाई। वहीं सोनम, मिलि के किरदार में थी, जो एक फिजियोथेरेपिस्ट होती है। मिली को इलाज करने के लिए राजस्थान के संभलगढ़ में राजा शेखर राठौर के यहां जाना होता है। जहां फैमिली में प्रिंस विक्रम राठौर (फवाद खान) होते हैं वहीं शशांक घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए फवाद को फिल्म फेयर के बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया था।

कपूर एंड संस

पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में फवाद खान, रजत कपूर, ऋषि कपूर, रत्ना पाठक शाह, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और आलिया भट्ट ने अभिनय किया था। फिल्म की कहानी दो भाइयों, अर्जुन और राहुल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बीमार दादा से मिलने घर लौटते हैं। उनका परिवार कई समस्याओं से गुजर रहा होता है और फिल्म चार दीवारी के अंदर बिखरे हुए घर को दिखाती है। वहीं फिल्म में फवाद खान की एक्टिंग दमदार रहीं। दर्शकों ने भी इस फिल्म में एक्टर की खूब तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें – Air Pollution in New Delhi : प्रदूषण कम होने पर दिल्लीवासियों को मिली बड़ी राहत, पेट्रोल, डीजल गाड़ियों पर से हटा प्रतिबंध