ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी के बाहर जमकर लात घूंसे चले। अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि एक शख्स के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, वीडियो संज्ञान में आया है और मामले की जांच की जा रही है। ग्रेटर नोएडा के वेस्ट फ्यूजन होम्स सोसायटी के बाहर ये मारपीट का वीडियो सामने आया है।
यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि मेला लगाने पहुंचे व्यक्ति से वहां के लोगों ने मारपीट की है। बेटी पर वहां की महिलाओं से बदतमीजी करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रही है।
गौरतलब है कि नोएडा की सोसाइटी में मारपीट की ये पहली घटना नहीं है। यहां आये दिन लोग छोटी-छोटी बातों पर अपना सब्र खो देते हैं और मामला मारपीट तक पहुंच जाता है। इसके साथ ही वहां मौजूद लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने में देर भी नहीं करते, जो देखते ही देखते वायरल हो जाता है।