FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के फाइनल मैच को लेकर देश के कई राज्यों में उत्साह देखने को मिला। राजनेताओं की भी फाइनल मैच का लुत्फ उठाते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
भारत में दिखा फाइनल को लेकर गजब का उत्साह
भारत के कई शहरों में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया है। भारत के राजनेताओं के बीच भी फीफा का खूब क्रेज दिखाई दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने आवास में मैच का सीधा प्रसारण देखा।
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के साथ देखा मैच
इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बच्चों के साथ अपने आवास पर मैच का आनंद उठाया। इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी राजस्थान के दौसा में भारत जोड़ो यात्रा कैंपसाइट में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखा।
मीनाक्षी लेखी ने कही ये बात
बता दें कि विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखते हुए कहा कि “दोनों देश भारत के दोस्त हैं। दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खेल में जीत-हार होती ही रहती है।”