Rahul Gandhi Reaction On FIFA World Cup Final: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप जीतने पर बधाई दी है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘कितना सुंदर खेल! रोमांचक जीत के लिए अर्जेंटीना को बधाई। अच्छा खेले फ्रांस। मेसी और एमबाप्पे दोनों सच्चे चैंपियन की तरह खेले। फीफा विश्व कप फाइनल मुकाबले ने एक बार फिर दिखा दिया कि कैसे खेल सीमाओं से परे लोगों को जोड़ता है।”

खड़गे ने ट्वीट कर दी बधाई

आपको बता दें कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप जीतने को लेकर बधाई दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट कर कहा है कि ”शानदार प्रदर्शन और फीफा विश्व कप चैंपियन बनने के लिए अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! मेसी का शानदार खेल लाखों प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरा और एमबाप्पे ने शानदार वापसी के लिए फ्रांस को प्रेरित कर ध्यान खींचा।’’

फ्रांस को 4-2 से हराकर जीता विश्व कप

जानकारी दे दें कि अर्जेंटीना ने फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व कप जीता है। फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीनाई टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था।

Also Read: FIFA World Cup: पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, कहा- जीत से खुश हैं अर्जेंटीना और मेस्सी के करोड़ों प्रशंसक