India News (इंडिया न्यूज), Rafale fighter jet: पहलगाम में बर्बर आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 भारतीयों की चीखें पूरी दुनिया में गूंज रही हैं। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसी बीच भारत के ही एक नेता पाकिस्तान में सबके चहेते बन गए, जब उन्होंने भारत के फाईटर जेट राफेल का मजाक बनाया। उनका यह वीडियो पाकिस्तान में खूब वायरल हुआ। लेकिन इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो राफेल और भारत, दोनों की शक्ति को दिखा रहा है।
गंगा हाइवे पर राफेल ने दिखाया दम?
भारतीय वायुसेना ने शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद के अंतर्गत पीरू गांव के निकट गंगा एक्सप्रेस-वे पर ऐतिहासिक और भव्य एयर शो का आयोजन किया। शाहजहांपुर की धरती पर पहली बार भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों ने अभ्यास उड़ानें भरकर अपनी युद्धक क्षमता और आपदा राहत क्षमता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस और एमआई-17 हेलीकॉप्टर समेत अन्य विमानों ने शक्तिशाली हवाई प्रदर्शन किया। आसमान में विमानों की गर्जना और सामरिक युद्धाभ्यास ने उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कमेंट्री के माध्यम से विमानों की भूमिका और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी भी दी गई। भारत ने ये दिखा दिया की भारतीय लड़ाकू विमान सिर्फ शोरूम में रखे शो पीस नहीं है, अगर जरूरत पड़ी तो कभी भी दुश्मन को तबाह कर सकते हैं।
क्या बोल गये थे Ajay Rai?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने राफेल को लेकर एक मूर्खतापूर्ण बयान दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तान ने उनके बयान को लेकर भारत का मजाक उड़ाया। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अजय राय यह भूल गए कि वह संवेदनशील समय में भारत की छवि के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान को ‘खिलौना’ बताते हुए कहा कि ‘राफेल को नींबू-मिर्च लटकाकर एयरपोर्ट पर खड़ा कर दिया गया है। आतंकी हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन इन विमानों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है।
पाकिस्तान ने बना दिया मजाक?
अजय राय के बयान को पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के तौर पर इस्तेमाल किया और इसे हेडलाइन बनाते हुए लिखा- ‘विमानों को हैंगर में खड़ा करके उन पर नींबू-मिर्च बांध दी गई है।’ इस खबर को पढ़ते हुए पाकिस्तानी न्यूज एंकर ने कहा कि ‘भारतीय राजनीतिज्ञ (नेता) ने मोदी सरकार के आरोपों का मजाक उड़ाया है।’ इस रिपोर्ट में अजय राय के बयान का हवाला देते हुए कहा गया कि पूरे देश में दहशत का माहौल है और मोदी सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातों से काम चला रही है।
लेकिन अब भारत के लड़ाकू विमानों का युद्धाभ्यास देख पाकिस्तानियों का गला सूखने लगा है।