India News (इंडिया न्यूज़), Fighter Shooting End, दिल्ली: मशहूर डायरेक्टर्स सिद्धार्थ आनंद ने अपनी आने वाली फिल्म फाइटर की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस बेहतरीन फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच डायरेक्टर ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट दी है।
फाइटर की शूटिंग हुई पूरी
बता दे की फाइटर की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण को लीड किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है। इस जबरदस्त स्टार कास्ट के साथ फाइटर और भी ज्यादा एक्साइटिंग बन चुकी है। उम्मीद की जा रही है यह फिल्म कई रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है। इस फिल्म के अंदर एक्शन, डेरिंग, एरियल सीन और आकर्षक कहानी का कंबीनेशन रखा गया है।
जो किसी भी एक्शन प्रेमी को अपनी तरफ खींचने के लिए काफी है। इसके अलावा सिद्धार्थ ने अपनी कई फिल्म की शूटिंग के दौरान की तस्वीरों को फैंस के साथ समय समय पर शेयर भी किया था। जिससे फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। वहीं शूटिंग खत्म होने के बाद सिद्धार्थ ने आखिरी तस्वीर कैमरास और लाइट्स के साथ शेयर की।
अगले साल दस्तक देगी फिल्म
इसके साथ ही बता दे की फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन की शुरुआत हो चुकी है। वही फैन अब फिल्म के टीजर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की कांबिनेशन को देखने के लिए लोग बहुत ज्यादा बेताब हो चुके है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा डायरेक्टेड फिल्म मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है और इसे ममता आनंद द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। जो 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े:
- Elvish Yadav-FIR: सांप तस्करी मामले पर एलविश ने दी सफाई, वीडियो शेयर कर साफ की बात
- Russia Wagner Group: वैगनर ग्रुप हिज्बुल्लाह से सबंधित इस बात को रूस ने नकारा, जानिए क्या था दावा
- UP: 2 सांडों की लड़ाई में बजरंग दल नेता की मौत, जानें पूरा मामला