India News(इंडिया न्यूज), PM MODI: मोदी की गारंटी के 10 साल पर 8 अलग-अलग भाषाओं में फिल्म लॉन्च की गई है। जिसे पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने सभी 8 भाषाओं में लॉन्च फिल्म को अपने शोसल मीडिया पर शेयर किया है।
इन 8 भाषाओं में लॉन्च की गई फिल्म
बता दें फिल्म हिंदी, तेलुगु, बंगाली, तमिल, उड़िया, कन्नड़, मलयालम, असमिया में लॉन्च किया गया है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
पीएम मोदी ने हिन्दी भाषा के फिल्म को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि “मुद्रा योजना ने न सिर्फ उद्यमिता को बढ़ावा दिया है, बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन में अद्भुत बदलाव लाने का काम भी किया है। मुझे यह देखकर भी बहुत संतोष होता है कि इस योजना में हमारी माताओं-बहनों के साथ ही एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के लाभार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।”
तेलुगु भाषा
पीएम मोदी ने तेलुगु भाषा के फिल्म को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि “मुद्रा योजना एक परिवर्तनकारी पहल है, जो लाखों लोगों को सशक्त बनाती है, उद्यमशीलता को बढ़ावा देती है। यह भी उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में महिलाओं, एससी/एसटी और ओबीसी लोगों को लाभ हुआ है।”
बंगाली भाषा
पीएम मोदी ने बंगाली भाषा में फिल्म को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि “मुद्रा योजना एक परिवर्तनकारी प्रयास है, जो लाखों लोगों को सशक्त बनाती है और उद्यमशीलता के प्रयासों को विकसित करती है। इस संबंध में महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों से संबंधित लाभार्थियों की बड़ी संख्या भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।”
तमिल भाषा
उड़िया भाषा
कन्नड़ भाषा
मलयालम भाषा
यह भी पढ़ेंः-
Lok Sabha Election 2024: वायनाड सीट पर सीपीआई की नजर, अब कहां से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी?