India News (इंडिया न्यूज़),शौकत बिसाने, Balaghat News:  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के गुणवत्तहीन सड़क बनाने और तय समय के बाद भी निर्माण कार्य जारी रखने का मामला सामने आया है। मामले में बैहर पुलिस ने ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकान के मालिक एवं ठेकेदार उदय शर्मा, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन ईकाई एक सहायक प्रबंधक अनिल कुमार गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया हैं।

लगभग 10.60 किमी लंबी है कटंगी की सड़क

बता दे कि, बैहर से कटंगी लगभग 10.60 किमी लंबाई मार्ग का लागत 4 करोड़ 45 लाख 11 हजार रूपये हैं। वहीं निर्माण एजेंसी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक एक हैं। यह कार्य ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकान द्वारा कराया गया हैं। जिसके निर्माण कार्य बहुत ही घटिया स्तर का किया गया और कुछ कार्य अब भी बाकी हैं।

विधायक संजय उईके ने आपत्ति जताते हुए की थी शिकायत

जो सड़के बनायी गई वह उखड़ गई और गड्ढे बन गये हैं। बारिश का पानी भर रहा हैं। आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। वही अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए, 80 फीसदी से अधिक भुगतान कर दिया गया हैं। इस घटिया व अमानक कार्य को लेकर बैहर विधायक संजय उईके ने आपत्ति जताते हुए शिकायत की थी।

इस शिकायत के पश्चात कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया गया था। कार्य की गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भी साथ ले जायी गई थी। सड़कों के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में उपयोग किये गये मटेरियल की गुणवत्ता की जांच के लिए सेंपल भी एकत्र किये गये।

संबंधित लोगों पर पुलिस ने किया अपराध दर्ज

यह कार्य निम्रस्तरीय पाये जाने और सुनियोजित तरीके से शासकीय राशि को खर्च करना पाये जाने पर कलेक्टर ने संबंधित ग्वालियर की मेसर्स भारतीय बिल्डकान के मालिक एवं ठेकेदार उदय शर्मा, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन ईकाई 1 सहायक प्रबंधक अनिल कुमार गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने के लिये पुलिस को निर्देशित किया था। जिसके चलते बैहर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया हैं। साथ ही जांच की जा रही है।

Read More: चंद्रमा के ऑर्बिट में एंट्री करते ही चंद्रयान-3 ने ISRO को भेजा पहला मैसेज