India News ( इंडिया न्यूज),Fir on Bittu Bajrangi In Faridabad: साल 2023 में हरियाणा के नूंह मेवात में हुए दंगों का आरोपी राजकुमार पांचाल उर्फ ​​बिट्टू बजरंगी एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते पुलिस के निशाने पर है। इस बार बिट्टू ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का सिर लाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। बिट्टू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि बिट्टू ने फेसबुक पर भड़काऊ बयान वाला वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उसने कहा, मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि जो भी समाजवादी पार्टी के नेता सांसद रामजीलाल सुमन की गर्दन काटकर लाएगा, उसे गौ रक्षा बजरंग दल फोर्स की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा।

यह वीडियो गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी का है। उसके खिलाफ सारन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बिट्टू का यह वीडियो ऐसे समय में आया है, जब वह एक धार्मिक आयोजन करने जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर एसीपी जितेश कुमार ने बताया कि बिट्टू बजरंगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

ऑटोरिक्शा वालों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली में EV पॉलिसी की जरिए ऐसे पा सकते है लाभ

वीडियो लोगों को भड़काने वाला: एसीपी

एसीपी ने यह भी कहा कि बिट्टू बजरंगी ने जिस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, वह लोगों को भड़काने और आपसी भाईचारे में विद्रोह फैलाने वाला है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या कहा रामजीलाल ने? Fir on Bittu Bajrangi In Faridabad

बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था, भारतीय मुसलमान बाबर को आदर्श नहीं मानते। वे पैगंबर मोहम्मद और सूफी परंपराओं का पालन करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि बाबर को यहां कौन लाया? राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था। इसलिए अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दारों को राणा सांगा का वंशज होना चाहिए। हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते?

भारत की इस जगह पर इंसान नहीं, बल्कि पक्षी करते हैं आत्महत्या