इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
इंडस्ट्री की जानीमानी कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ SGPC ने आईपीसी के सेक्शन 295-A के तहत FIR दर्ज हो चुकी है। यह FIR भारती के मूंछ और दाढ़ी पर जोक मारने के बाद हुई है। दरअसल भारती ने मूंछ और दाढ़ी पर जोक मारा था जिसकी वजह से सिख समुदाय उनसे नाराज था। FIR से पहले भारती के इस जोक का जमकर विरोध हुआ था।
कैसे शुरू हुआ मामला
भारती के अपने एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं। जैस्मिन से मस्ती करते हुए भारती कहती हैं कि “दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए। दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है। मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं।”
दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारने के मामले में भारती सिंह पर दर्ज हुई FIR
भारती के इस मजाक के चलते सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे थे। उन्हें सोशल मिडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा था। अमृतसर के सिख संघठनों ने भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
भारती ने हाथ जोड़कर मांगी थी माफी
विवाद बढ़ता देख भारती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांगी थी। वीडियो में भारती ने कहा है कि “मेरा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग मुझे भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में मजाक उड़ाया है। मैं वो वीडियो दो दिन से बार-बार देख रही हूं और आपसे भी कहूंगी कि आप भी वो वीडियो देखो।”
दाढ़ी-मूंछ पर जोक मारने के मामले में भारती सिंह पर दर्ज हुई FIR
वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि “मैंने कभी भी किसी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये प्रॉब्लम होती है। पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है। मैं जनरल बोल रही थी। कॉमेडी कर रही थी अपनी दोस्त के साथ। दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है। लेकिन अगर मेरी बात से किसी भी धर्म के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद पंजाबी हूं। मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं। मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं।”
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मस्जिद में तीसरे दिन का सर्वे शुरू, विशेष लेंस से की जा रही है वीडियोग्राफी
ये भी पढ़ें : लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, योगी मंत्रिमंडल के साथ डिनर करेंगे
Connect With Us: Twitter | Facebook | Youtube