इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Panipat Cylinder Blast): हरियाणा के पानीपत तहसील कैंप में राधा फैक्ट्री के पास गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई जिससे पूरा घर आग की चपेट में आ गया. इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.
मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा चुका है. अधिकारी छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए हैं. दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. और किसी को भी घर के अंदर जाने नहीं दीया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार,मरने वालों में दंपति का नाम अब्दुल (42 साल) और अफरोज (40 साल) है. उनकी दो बेटियां रेशमा (20 साल) और इशरत (17 साल) है. दो बेटे अब्दुल (12 साल) और अकफान (10 साल) है.ये गांव बिचपड़ी की गली नंबर चार में किराये के मकान में रहते थे.
Also Read: महुआ मोइत्रा ने चाय बनाने का वीडियो पोस्ट कर लिखा-कौन जानता है, यह मुझे कहां ले जाएगा…