India News (इंडिया न्यूज), Fire Broke Out in Sarojini Nagar Market, दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सबसे फेमस सरोजिनी नगर मार्केट में आज मंगलवार तड़के आग लग गई है। आग लगने के कारण 4 स्थाई और 20 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए मौजूद हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दो दर्जन दुकानें जलकर खाक

जानकारी के अनुसार, आग मंगलवार तड़के 2 बजकर 21 मिनट पर सरोजिनी मार्केट में आग लग गई। जिसमें करीब दो दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं। कहा जा रहा है कि बिजली के तारों की वजह से मार्केट में ये भीषण आग लगी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

Also Read: मौसम फिर बदलेगा करवट! दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, तापमान में दर्ज होगी गिरावट