Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में स्थित फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में आज शनिवार को आग लग गई है। आग को बुझाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। मगर अस्पताल में धुआं काफी अधिक है।

दमकलकर्मियों ने पाया आग पर काबू

आपको बता दें कि दिल्ली अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, अस्पताल में सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर आग की सूचना मिली थी।

Also Read: राजधानी दिल्ली में बर्फीली हवाओं से बढ़ रही है सर्दी, सीजन का सबसे ठंडा रहा बीता दिन