Fire in Goods Train

इंडिया न्यूज़, गिरिडीह:

Fire in Goods Train खानुडीह से कोयला लेकर मालगाड़ी (PMRG) हिसार राजीव गांधी थर्मल पावर स्टेशन के लिए जा रही थी कि धनबाद (Dhanbad)के पारसनाथ रेलवे स्टेशन तक पहुंचते-2 कोयला लदे करीब 6 डिब्बों में आग की लपटें निकलने लगी। यह देख रेलवे कर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में मालगाड़ी को रोका गया और गिरिडीह दमकल विभाग को सूचित किया गया। मौके पर पहुंच कर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

Fire in Goods Train

आग बुझाने के दौरान खत्म हुआ दमकल विभाग का पानी

मालगाड़ी के डिब्बों में लगी आग को बुझाने के लिए आई दमकल विभाग की टीम का पानी ही खत्म हो गया लेकिन डिब्बे से अभी भी धुंआ उठ रहा था। इसके बाद आग बुझाने के लिए कहीं से पानी का इंतजाम किया गया। और उसके बाद आग लगे डिब्बों में पानी की बोछारें डाली गई। काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया तब रेल कर्मियों की सांस में सांस आई।

Read More: Goods Train Derailed in Jaisalmer हादसे के बाद पटरी हुई क्षतिग्रस्त रेलवे ने की कई ट्रेनें रद

मालगाड़ी में लदे कोयला में कैसे लगी आग

मालगाड़ी बीसीसीएल की खानुडीह कोलियरी से कोयला हिसार के लिए भरा गया था। जानकार बता रहे हैं कि झरिया कोयलांचल में भूमिगत आग लगी हुई है। वैसे भी कोयला खनन के दौरान आपस में टकराव से आग निकलती है। हो सकता है कि जेसीबी से ने गर्म कोयला मालगाड़ी में लोड कर दिया हो और उसके बाद तेज गति से चल रही ट्रेन में लदा कोयला हवा के संपर्क में आ गया हो। जिससे गर्म कोयला में आग लगी।

Read More: Now Goods Train Derailed in Kerala एर्नाकुलम में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, दर्जनभर ट्रेनें की रद्द

Connect With Us : Twitter Facebook