India News (इंडिया न्यूज), Chandigarh Latest News : देश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब चंडीगढ़ में कोरोना से पहली मौत की खबर सामने आ रही है। सेक्टर-32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच-32) में भर्ती लुधियाना निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज को सांस लेने में तकलीफ के चलते चार दिन पहले अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। चार दिन बाद बुधवार को उसकी मौत हो गई।

10 बिस्तरों की विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार

जी अस्पताल-32 के निदेशक डॉ. ए.के. अत्रे ने पुष्टि करते हुए बताया कि गंभीर मरीज का आइसोलेशन में इलाज शुरू कर दिया गया था, लेकिन गंभीर मरीज का इलाज नहीं हो सका। अस्पताल ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 10 मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया है।

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब शहर और आसपास के इलाकों में कोविड के फिर से लौटने को लेकर चिंता जताई जा रही है। इससे पहले 23 मई को हरियाणा के यमुनानगर की 51 वर्षीय महिला मोहाली में कोविड पॉजिटिव पाई गई थी। वह पंजाब में एक धार्मिक समागम में शामिल होने आई थी।

क्या हैं इसके लक्षण?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि कोविड का NB.1.8.1 बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों में घुटन, हर समय थकान महसूस होना, बुखार, जोड़ों में दर्द, नाक बंद होना, लगातार सिरदर्द, गैस से जुड़ी सामान्य समस्याएं शामिल हो सकती हैं।

‘बस 7 दिन और चल जाता ऑपरेशन सिंदूर, तो आज हम…’, बलोच नेता ने लिखा PM Modi को खुला पत्र, सन्न रह गई पूरी दुनिया

Rahul Gandhi डीयू में कर रहे थे जात-पात की राजनीति, एक दलित लड़की ने कर दी बेइज्जती? Video पर मचा बवाल