मुंबई। श्रीलंका के साथ शुरू हो रहे टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। आज दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा नेट प्रैक्टिस किया गया। दोनों टीमें साल 2023 का पहला मुकाबला खेल रही है।

श्रीलंका, भारत के साथ तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबला खेलेगी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में यह सीरीज खेला जा रहा है। खेल विश्लेषकों की माने तो यह सीरीज हार्दिक पांड्या के लिए अहम होने वाली है। अगर टी-20 मुकाबले में टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो रोहित शर्मा से कप्तानी वापस लेकर हार्दिक को टी-20 की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

सूर्यकुमार को मिला उपकप्तानी का इनाम

लगातार भारतीय टीम के लिए संकटमोचन साबित हो रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नए साल पर बीसीसीआई की ओर से उपकप्तानी का उपहार दिया गया है। देखा जाए तो साल 2022 सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अहम रहा क्योंकि इस साल वह लगातार टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन करते रहे। सूर्यकुमार यादव अपनी परफॉमेंस के दम पर 2022 का बेस्ट परफॉमर ऑफ द ईयर भी रहे।

 

पहला टी-20 3 जनवरी

दूसरा टी-20 5 जनवरी

तीसरा टी-20 7 जनवरी

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा ,वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी , विकेटकीपर ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल,उमरान मलिक और मुकेश कुमार

श्रीलंका टीम: पाथुम निसांका,अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान) ,चरित असलंका,धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, चमक करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, कुसाल मेंडिस ,भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महेश थेक्षणा, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीथा, दुनिथ मदुथ , प्रमोद वेलालेज, लहिरू कुमारा और नुवान तुषारा