India News (इंडिया न्यूज),PM Modi Bihar Visit: इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंच चुके हैं। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें पहलगाम हमले के बाद ये प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। वहीँ आज वो राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण शुरू करने से पहले पहलगाम हमले को लेकर दुख जताया।
मृतकों को दी श्रद्धांजलि
आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने दो मिनट का मोन भी रखा।वहीँ नम आँखों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की 869 करोड़ की रेल परियोजनाओं का शुभारंभ किया। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवाज योजना के तहत लोगों को घर की चाबियां सौंपी। आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार वालों को कई बड़ी सौगाते देने जा रहे हैं।
PM Modi ने दीं कई बड़ी सौगातें
पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार के लोगों को कई बड़ी सौगाते दीं। वहीँ उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को संसद की नई इमारत मिली वहीं 30 हजार नए पंचायत भवन भी बनाए गए। सरकार की प्राथमिकता ग्राम पंचायतों को फंड देने की रही, जिससे गांवों का विकास हुआ। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, लोकतंत्र ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से सशक्त होता है। महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण से फायदा मिलेगा। बिहार की बहनों के स्वंय सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के 1 हजार करोड़ की सहायता दी गई, जिससे वो सशक्त बनेंगी। लखपति दीदी भी बनाई गईं। गांवों में घर, सड़कें, शौचालय बने। गांव में लाखों करोड़ रुपये पहुंचे हैं।
PM Modi ने किया जंग का ऐलान
PM मोदी ने कहा कि पहलगाम में जिस क्रूरता से आतंकियों ने निर्दोष लोगों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है। पूरा देश इस दुख की घड़ी में सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। इस हमले में किसी ने अपना बेटा, भाई, पति खोया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों, इस हमले की साजिश रचने वालों को इतनी बड़ी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।
अंग्रेजी में क्या बोले PM मोदी?
इतना ही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, भारत, हर एक आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा।