First Russian Air Defense System S-400 Arrived in India एयर डिफेंस सिस्टम एस-400  पंजाब में हुआ तैनात

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली :

First Russian Air Defense System S-400 Arrived in India: रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है। दूसरी खेप अगले साल तक(S-400 Arrived in India) देश को मिल जाएगी। इस प्रकार (Air Defense System S-400) कुल 5 यूनिट भारत को मिलने वाली हैं। बता दें कि पहली यूनिट भारत में आ गई है। इसकी तैनाती पंजाब में करने की बात कही जा रही है। पंजाब में तैनाती से पाकिस्तान को सर्दी में भी गर्मी का अहसास होने वाला है। गौरतलब है कि अमेरिका जहां इस सौदे का विरोध करता रहा है। वहीं पड़ौसी मुल्कों की भी नींद अब उड़नी तय मानी जा रही है।

एस-400 की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है

दुश्मनी खेमे में हलचल First Russian Air Defense System S-400

First Russian Air Defense System S-400 Arrived in India: रूस से मिला घातक एयर डिफेंस सिस्टम को पंजाब में तैनात किया गया है। यहां से भारतीय सेना अब पाकिस्तान और चीन के हवाई हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होगी। जानकारी के मुताबिक ये (S-400 Arrived in India) सिस्टम 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन की हर मिसाइल और हवा में मंडराते ड्रोन और एयरक्राफ्ट, राकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स नष्ट करने में माहिर है।

First Russian Air Defense System S-400

भारत बना अद्धितिय Air Defense System S-400 Arrived in India

First Russian Air Defense System S-400 Arrived in India: जानकारी के मुताबिक भारत की रूस से एयर डिफेंस सिस्टम की डील साल 2018 में हुई थी। तीन साल से भारत इसके मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में पहले डिफेंस सिस्टम की एक यूनिट ( Air Defense System S-400) भारत में पहुंच गई है तो भारत भी अब उन देशों की कतार में खड़ा हो गया है जिसके पास यह ताकतवर हथियार उपलब्ध है। बता दें कि एस-400 सिस्टम वह योद्धा है जो दुश्मनों की किसी भी कार्रवाई को पलक झपकते ही नष्ट करने में माहिर है। यह सिस्टम चीन के पास भी मौजूद है और उसने यह भारतीय सीमाओं के नजदीक तैनात भी कर रखा है। ऐसे में अब भारत चीन के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

Air Defense System S-400 Arrived in India

Also Read : BJP Leader Ram Iqbal Singh Reached SP : सपा में पहुंचे भाजपा नेता राम इकबाल सिंह, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता

Connect With Us : Twitter Facebook