इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (First Woman Combat Aviator): कैप्टन अभिलाषा बराक को आज आर्मी एविएशन कार्प्स में बतौर कॉम्बैट एविएटर शामिल किया गया। इस तरह वह आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली देश की पहली महिला अधिकारी बनीं। भारतीय सेना ने बताया कि अभिलाषा ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और इसके बाद उन्हें बतौर कॉम्बैट एविएटर आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है।
36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया
सेना ने बताया कि अभिलाषा बराक को ट्रेनिंग के बाद आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल किया गया है। उन्हें आज 36 सेना पायलट के साथ प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित भी किया गया। बता दें कि पिछले साल जून में पहली बार 2 महिला सैन्य अधिकारियों का चयन हेलिकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग के लिए किया गया था। उन्हें नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी गई थी।
15 महिला अफसरों ने शामिल होने की इच्छा जताई थी
सेना के अनुसार 15 महिला अफसरों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी, पर केवल दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट व मेडिकल के बाद चयन हुआ।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-संतों ने हमें स्व से ऊपर उठकर सर्वस्व की प्रेरणा दी, वीडियो जारी कर दिया ये संदेश…
Connect With Us:- Twitter Facebook