India News (इंडिया न्यूज़), Gujarat Flood, अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में गुजरात में हुई भारी बारिश की वजह से राज्य के विभिन्न इलाकों में उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालात के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है।

अमित शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

इसके साथ ही दिल्ली के एलजी वी.के.सक्सेना से भी अमित शाह ने यमुना नदी के जल स्तर को लेकर बातचीत की है। ट्वीट के जरिए अमित शाह ने इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही कहा, “जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें उपलब्ध हैं।”

भूपेश बघेल ने की बैठक की अध्यक्षता

बता दें कि गुजरात के कई जिलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बीते दिन शनिवार, 22 जुलाई को लगातार बारिश के बाद राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी।

Also Read: