India News (इंडिया न्यूज़), UP Flood Update, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के सैकड़ों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। गंगा, यमुना, शारदा समेत कई नदियां उफान पर हैं। यूपी के बिजनौर, मथुरा, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, मेरठ, शामली, गाजियाबाद, बदायूं, कासगंज, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शाहजहांपुर जिलों के 331 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इससे साथ ही हरिद्वार में भी गंगा नदी का जलस्तर अलर्ट लेवल से ऊपर आ चुका है।
हरिद्वार में गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर शिवकुमार कौशिक ने बीते दिन कहा, “रात 9 बजे पानी थोड़ा बढ़ा है और अब इसका स्तर 293.25 हो गया है। निचले इलाके में इसका प्रभाव पड़ेगा लेकिन इससे अत्यधिक नुकसान अभी नहीं होगा। लेवल 293 यहां पर अलर्ट लेवल है और 294 खतरे का लेवल है। आपदा कंट्रोल रूम को हम हर घंटे सूचित कर रहे हैं।”
हिंडन नदी में बाढ़ आने से 11 गांव प्रभावित
वहीं नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने हिंडन नदी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा, “पिछले 36 घंटों से हिंडन में पानी बढ़ा है जिसकी वजह से हमारे 4 थाना क्षेत्रों के 11 गांव और कॉलोनी में पानी घुसा है। सभी लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया है, हमारी पेट्रोलिंग चल रही है। राहत शिविर 6 जगहों पर है जहां सभी प्रकार की व्यवस्था है। पानी कम होने के बाद ही इन्हें वापस भेजने की व्यवस्था की जाएगी।”
बचाव अभियान के दौरान मिले दो बच्चों के शव
इसके साथ ही गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद के SP भास्कर वर्मा ने बचाव अभियान के दौरान मिले दो शवों के बारे में बताते हुए कहा, “साहिबाबाद के बाढ़ग्रस्त इलाके में पुलिस को कुछ परिजनों द्वारा सूचना मिली कि उनके बच्चे कल रात से घर वापस नहीं आए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों बच्चे बाढ़ग्रस्त इलाके में मृत अवस्था में पाए गए। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” इसके साथ ही कानपुर में गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। जिस कारण गोलाघाट इलाके के आस-पास के घरों में पानी घुस गया है।
Also Read:
- तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम किए जारी, टंकी फुल करवाने से पहले यहां चेक करें रेट
- Rajasthan: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कही ये बातें