Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death

इंडिया न्यूज़, मथुरा 

Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death: यमुना एक्सपे्रस हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें महिला पुलिस कर्मचारी सहित चार अन्य पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की पुलिस टीम हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेड डालने जा रही थी। सुबह पांच बजे जैसे की पुलिस की जीप सुरीर के नजदीक पहुंची तो पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर एक पुलिया से जा टकराया और जीप पलट गई। पुलिस वाहन की गति इतनी तेज थी कि पुलिया से टकराने के बाद दो हिस्सों में बंट गई।

Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death

दबिश पर जा रही थी एमपी पुलिस की विशेष टीम (Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death)

Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death: प्राप्त जानाकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की हादसा इतना भीषण था कि पुलिया से टकराने के बाद बेकाबू हुई बोलेरो दो हिस्सों में बंट गई। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ थाना में पड़ने वाले भूडेरा की पुलिस टीम अगवा की गई युवती को बरामदगी के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेड करने जा रही थी। उस समय पुलिस जीप में आठ लोग सवार थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि भूडेरा से अगवा की गई महिला हरियाणा के बहादुरगढ़ में देखी गई है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस दबिश देने के लिए हरियाणा की और निकली थी।

Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death

मरने वालों में वालों की संख्या हुई पांच (Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death)

Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death: इस सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 4 पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 80 (सुरीर) पर पुलिया से टकराकर बेकाबू हुई पुलिस जीप में सवार आठ पुलिस कर्मचारी बताए जा रहे थे।जिसमें महिला पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत ही गई थी। जबकि चार अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
सुरीर पुलिस के अनुसार मरने वालों में चालक जगदीश, रवि कुमार महिला पुलिसकर्मी हीरा देवी, भवानी प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घायल पुलिस कर्मचारी रतिराम व कमलेंद्र यादव के अलावा अगवा की गई महिला के परिजन प्रीति व धर्मेंद्र कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इनमें से कमलेंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

Fog and Speeding Became the Cause of 5 Death

 

Read More : Reliance Capital के खिलाफ आरबीआई की दिवाला कार्यवाही शुरू, एनसीएलटी में आवेदन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube